हरदोई, :- पीडब्लूडी डाक बंगले से धर्म सुधा फुटबाल क्लब, पं0शिव मित्र कल्याण सेवा समिति, 10 स्कवार क्रिकेट फेडेरेशन आफ इण्डिया एवं ममता फाउण्डेशन द्वारा सामान्य लोक सभा निर्वाचन में 29 अप्रैल 2019 को जनपद अधिक से अधिक मददाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, के तरत आयोजित रैली को नगर मजिस्टेªट गजेन्द्र कुमार एवं अतिरिक्त मजिस्टेªट दिग्यविजय सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 
                                  
                                  
                                    इस अवसर नगर मजिस्टेªट ने खिलाड़ियों से कहा कि रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करे कि 29 अप्रैल के महापर्व मतदान दिवस पर 10 बजे तक सोते न रहें बल्कि सुबह जल्दी उठकर परिवार के समस्त सदस्यों एवं गांव, मोहल्ले व आस-पास के मतदाताओं को भी अपने साथ बूथ पर ले जाकर सबसे पहले वोट डालने जाये। उन्होने कहा स्वच्छ लोक तंत्र के लिए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर धर्म सुधा कल्ब के जावेद सहित गैस एजेंसी के कर्मचारी आदि माजूद रहें। रैली में बच्चों ने फुटबाल के माध्यम से करतब दिखाते हुए नगर वालियों का मनोरंजन भी किया
                                  
                                

Post A Comment: