लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में 29 अप्रैल 2019 को होने वाले चैथे चरण के लिए जनपद की लोक सभा संसदीय क्षेत्र 31 हरदोई एवं 32 मिश्रिख के लिए 8-8 लोगों ने अपने प्रत्यासियों के लिए नामाकंन फार्म प्राप्त किया।
31 लोक सभा हरदोई के लिए प्रगतिशील पार्टी के संजय भारती, भारतीय कृषक दल से रामचन्द्र, बहुजन आवाम पार्टी से महेन्द्र पाल वर्मा, लोकदल से भाईया लाल, नेशनल क्रांगेस के वीरेन्द्र कुमार तथा निर्दलीय के रूप में मीना देवी व शिवकुमार के प्रतिनिधियों ने अपने प्रत्यासियों के लिए नामाकंन फार्म जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे के नामाकंन कक्ष से प्राप्त किये। इसी तरह 32 लोक सभा मिश्रिख के प्रगतिशील पार्टी की अरूण कुमार कोरी, नेशनल क्रांगेस की मंजरी राही, भाजपा के अशोक कुमार, राष्ट्रवादी श्रमजीवी दल के नागरेन्द्र, बहुजन समाज पार्टी की डा0 नीलू सत्यार्थी तथा निर्दल अर्पित, आकाश नीरज व श्रीपाल वर्मा के प्रतिनिधियों ने अपने प्रत्यासियों के लिए नामाकंन फार्म आरओ मिश्रिख मुख्य विकास अधिकारी से अपर जिलाधिकारी कोर्ट से प्राप्त किये।
इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुं0 ज्ञान्नजेय सिंह के साथ कलेक्टेªट की सुरक्षा की दृष्टि से की गयी बैरीकेंटिग आदि को देखा तथा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि कलेक्ट्रेट के अन्दर किसी प्रकार के दो पाहिया एवं चार पहिया वाहनों को प्रवेश न दिया जाये और नामित लोगों को ही नामाकंक्ष कक्ष की ओर प्रवेश दिया जाये और हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जाये।
Share To:

Post A Comment: