जिला मजिस्टेªट/ जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि जनपद हरदोई में ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा सदस्यों एवं क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों तथा जिला पंचायत सदस्य के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों, जो मा0 न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो, पर उप निर्वाचन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसमें नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की अन्तिम तिथि 26 जून 2019 (पूर्वान्ह 10.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक) है। नाम निर्देशन पत्रों संवीक्षा 27 जून 2019 (पूर्वान्ह 10.00 बजे से कार्य समाप्ति तक) को की जायेगी। इसी प्रकार उम्मीदवारी वापस लेने के लिए 28 जून 2019 (पूर्वान्ह 10.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक) है। प्रतीक आवंटन 28 जून 2019 को (पूर्वान्ह 07.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक) किया जायेगा। मतदान 06 जुलाई 2019 को पूर्वान्ह 07.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक कराया जायेगा तथा 08 जुलाई 2019 को पूर्वान्ह 08.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना का कार्य कराया जायेगा।
उन्होने बताया कि प्रधान व सदस्य ग्राम पंचायतों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए नामांकन पत्र दाखित करने, उनकी जाॅच करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन तथा सभी पदों की मतगणना व निर्वाचन परिणाम की घोषणा का कार्य विकास खण्ड मुख्यालय पर एवं सदस्य जिला पंचायत के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री, नामांकन पत्र दाखित करने, उनकी जाॅच करने, नाम वापसी, चुनाव चिन्ह आवंटन, परिणाम की घोषणा का कार्य अपर जिला मजिस्टेªट न्यायालय कक्ष कलेक्टेªट हरदोई में तथा मतगणना विकास खण्ड मुख्यालय व मतदान निर्धारित मतदान स्थलों पर होगा।
Post A Comment: