Aकलेक्टेªट सभाकक्ष में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उन्होने समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त विभागो को निर्धारित किये गये वार्षिक लक्ष्यों को अभी से पूरी तत्परता के साथ पूरा करना सुनिश्चित करे। जिन विभागों के वार्षिक लक्ष्य अभी प्राप्त नही हुए है ऐसे विभाग भी लक्ष्य की प्रतीक्षा किये बिना कार्य को पूरी गति के साथ पूरा करे। उन्होने वाणिज्यकर, स्टाम्प, विद्युत विभाग, आबकारी विभाग, परिवहन विभाग, वन, मण्डी तथा खनन की समीक्षा करते हुए कहा कि वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष्य मासिक लक्ष्य को बढ़ाते हुए कार्य करे। आबकारी विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि उप जिलाधिकारी एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीमे अभियान चलाकर विभाग द्वारा आवंटित की गई दुकानो के लाइसेंस एवं मानक के अनुसार चेक करते हुए एक सप्ताह में आख्या प्रस्तुत करे।
जिलाधिकारी को समीक्षा बैठक में अवगत कराया गया कि खनन विभाग का वार्षिक लक्ष्य बहुत ज्यादा निर्धारित किया गया है इस पर उन्होने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि खनन का प्रस्तावित वार्षिक लक्ष्य को कम कराये। जिलाधिकारी ने बैठक की समीक्षा करते हुए खराब प्रगति पाये जाने पर उप जिलाधिकारी सण्डीला, शाहाबाद के पेशकार एवं तहसील सण्डीला के पेशकार का वेतन रोकने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एंटी भू माफिया की समीक्षा करते हुए कहा कि अगले तीन दिनो में अभियान चलाकर सरकारी जमीन को मुक्त कराये। तहसीलो के सात मदो में तीन तीन बडे़ बकायेदारो की वसूली के निर्देश दिये।
Post A Comment: