अपने व अपनों के लिए सुरक्षित यातायात करें:- संजय सिंह
इस अवसर पर मा0 विधायक ने लोगों से कहा कि अपनी जान की सुरक्षा एवं परिवार की खुशियों के लिए बाइक चलाते समय हेलमेट एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगायें तथा हमेशा अपनी साइड में चले, नशे की हालत में न चले तथा रोड क्रास करते समय इन्डीगेटर का प्रयोग अवश्य करें। अपर जिलाधिकारी ने भी लोगों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने की नसीहत दी तथा कहा कि जीवन मालिक की अनमोल देन है, इसलिए अपने व अपनों के लिए सुरक्षित यातायात करें और सड़क यातायात नियमों का पालन करें। इस अवसर पर एआरटीओ ने लोगों से कहा कि चालान एवं जुर्माने से बचने के लिए अपने वाहन के जरूरी प्रपत्र अपने पास रखें तथा हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग हर हाल में करें। रैली में एआरएम रोडवेज रामबहादुर यादव, यातायात निरीक्षक कमलेश कुमार, केशव होण्डा के प्रबन्धक जे0के0 सेठ आदि ने भाग लिया।
हरदोई, जून 2019ः- 17 से 22 जून 2019 तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तिम दिन लखनऊ रोड स्थित केशव होण्डा शोरूम से आयोजित बाइक रैली को मा0 विधायक शाहाबाद रजनी तिवारी, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार, एआरटीओ दीपक कुमार शाह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा बिना हेलमेट बाइक सवार एवं बिना सीट बेल्ट लगायें चैपहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने के लिए पे्ररित किया।
Post A Comment: