गाजियाबाद। पब्लिक की मदद करने के लिए डायल 112 को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने तैनात किया हुआ है, परंतु मदद की बजाए ये लोग आते-जाते लोगों को रोककर चेकिंग के नाम पर वसूली कर रहे हैं।

ये अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जा कर फेरी वालों से  सामान का बिल मांगते हैं और बिल ना होने पर लोगों को डरा धमका कर वसूली करते हैं।

थाना सिहानीगेट क्षेत्र हिंडन विहार के पास नॉएडा में फेरी लगाने वाले एक व्यक्ति मुर्शिद को डायल 112 गाड़ी नंबर (2165) ने उस समय रोक लिया जब वह अपनी बाइक पर सवार होकर फेरी लगाने जा रहा था।

पुलिसकर्मियों ने चैकिंग के नाम पर बाइक सवार फेरी वाले से  बाइक पर रखे सामान का बिल माँगा। बिल ना होने पर डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बदले में मुर्शिद से तीन जैकेट ऐंठ लीं।

तीनों जैकेटों की कीमत लगभग 1000-1200 रुपए से कम क्या होगी जो उस गरीब की शायद दिन भर की कमाई से भी अधिक हो । सोचने वाली बात यह है कि न जाने इस तरह से कितने लोगों को रोजाना परेशान किया जा रहा होगा।
Share To:

Post A Comment: