नई दिल्‍ली : पुनीत माथुर। जामिया मिलिया इस्‍लामिया विश्‍वविद्यालय में रविवार शाम हुई हिंसा और आगजनी के बाद विश्‍वविद्यालय को 5 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है। सोमवार सुबह से ही छात्र कैंपस खाली कर रहे हैं।

उधर कुछ छात्र विश्विद्यालय के गेट के बाहर कड़ाके की ठंड की परवाह ना करते हुए शर्ट उतार कर दिल्ली पुलिस के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं।

छात्रोंं का आरोप है कि कल का प्रर्दशन शांतिपूर्वक चल रहा था लेकिन अचानक कुछ नकाबपोश लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी जिस पर दिल्ली पुलिस ने छात्रोंं पर बर्बरतापूर्वक लाठियां भांजी। इतना ही नहीं पुलिस ने कैंपस में घुस कर लायब्रेरी में आंसू गैस के गोले दागे व वहां मौजूद छात्रोंं को बेरहमी से पीटा।

उधर दिल्‍ली पुलिस ने रविवार रात को हिरासत में लिए छात्रों को सोमवार सुबह रिहा कर दिया।

अब जामिया मिलिया इस्‍लामिया विश्‍वविद्यालय के छात्रों के समर्थन में जेएनयू, एएमयू और मौलाना आजाद विश्‍वविद्यालय के छात्र भी आ गए हैं।

मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी छात्र संघ ने जामिया के छात्रों पर पुलिस के कथित हमले के खिलाफ विरोध जताया है साथ ही मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक से परीक्षा स्‍थगित करने की मांग की है।
Share To:

Post A Comment: