भारत सेना की जवाबी कारवाई में पाकिस्तान (Pakistan) की सिंध रेजीमेंट की चार चौकियां भी तबाह हो गई हैं.

जम्मू. बालाकोट सेक्टर में रिहायशी इलाकों को लागतार निशाना बना रहे पाकिस्तानी सैनिकों को भारतीय फौज ने करारा जवाब दिया है. भारतीय सेना ने जवाब कार्रवाई में पाकिस्तान के 3 सैनिकों को मार गिराया है. इसके अलावा पाकिस्तान के 7 से 8 जवानों के घायल होने की भी खबर है. भारत की जवाबी कारवाई में पाकिस्तान की सिंध रेजीमेंट की चार चौकियां भी तबाह हो गई हैं.

रिहयाशी इलाकों पर हमलेबता दें कि पाकिस्तान की तरफ से रविवार को दिन भर गोलीबारी हुई. नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार दागे. मेंढर के बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान ने रिहयाशी इलाकों को टारगेट किया, जिसमें चार मकानों को नुकसान हुआ, जबकि भारतीय सेना के दो जवान घायल हो गए. यहां रात 12 बजे तक फायरिंग चली. वही पुंछ के देगवार सेक्टर में पाकिस्तान ने रात 9 बजे फायरिंग शुरू की जो रात 12 बजे तक चली. फिलहाल यहां रात से फायरिंग बंद है. सेना के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने बालाकोट और मेंढर सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की.

भारतीय सैनिक शहीद

Share To:

Post A Comment: