श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे सोमवार को भगवान बुद्ध की नगरी और बिहार के अंतरराष्ट्रीय पर्यटनस्थल बोधगया पहुंचे। बोधगया पहुंचने के बाद महिंद राजपक्षे ने सबसे पहले महाबोधि मंदिर जाकर भगवान बुद्ध को नमन किया। 
श्रीलंकाई प्रधानमंत्री 20 सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ सुबह 10:50 बजे गया एयरपोर्ट उतरे। एयरपोर्ट पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने गर्मजोशी से श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे प्रधानमंत्री का स्वागत किया और महाबोधि मंदिर तक उनकी आगवानी की। हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गया हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री सीधे महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना करने चले गए। 
महिंदा राजपक्षे ने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध के समक्ष मत्था टेका। फिर पवित्र बोधि पेड़ का दर्शन और पूजा अर्चना की। मंदिर में करीब आधे घंटे तक श्रीलंकाई प्रधानमंत्री पूजा अर्चना में समय गुजारा। इसके बाद वे बोधगया स्थित महाबोधि सोसायटी ऑफ इंडिया (श्रलंकाई बौद्धमठ) के जयश्री महाबोधि महाविहार में गए। वहां भगवान बुद्ध व उनके दो शिष्य शारीपुत्र और महामोग्लान के अस्थि अवशेष कलश का भी दर्शन किया। 
बीटीएमसी की ओर से सचिव एन दोरजी ने महिंदा राजपक्षे का महाबोधि मंदिर में स्वागत किया। श्रीलंकाई प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां से शाम 4:20 बजे एयर इंडिया की विमान से तिरुपति के लिए रवाना हो जाएंगे।
Share To:

Post A Comment: