तीन किसान थान सिंह रावत, पदम सिंह चौहान और कन्हैया लाल पटेल कृषि मंत्री से मिलने भोपाल स्थित उनके आवास आ पहुंचे थे. तीनों अपनी शिकायत लेकर कुक्षी से भोपाल आए थे. लेकिन कृषि मंत्री को तुरंत रवाना होना था. लिहाजा, उन्होंने किसानों को भी अपने साथ बैठा लिया.
कृषि मंत्री को तुरंत रवाना होना था
किसान मंत्री से मिलने भोपाल आए थे
मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव सुर्खियों में हैं, क्योंकि उन्होंने तीन किसानों को अपने साथ हेलीकॉप्टर में बैठा लिया था. इतना ही नहीं सबने साथ में सेल्फी भी खिंचाई. इस घटना की चर्चा अब पूरे मध्य प्रदेश में हो रही है. सवाल उठता है कि कृषि मंत्री किसानों के साथ हेलीकॉप्टर में क्यों बैठे थे? दरअसल, कमलनाथ सरकार में मंत्री सचिन यादव भोपाल से कुक्षी के लिए रवाना होने वाले थे.
इस दौरान तीन किसान थान सिंह रावत, पदम सिंह चौहान और कन्हैया लाल पटेल उनसे मिलने भोपाल स्थित उनके आवास आ पहुंचे. तीनों अपनी शिकायत लेकर कुक्षी से भोपाल आए थे. कृषि मंत्री को तुरंत रवाना होना था, मुश्किल ये थी कि अगर वो रवाना हो जाएंगे तो उनसे बात नहीं हो पाएगी.
फिर क्या था कृषि मंत्री ने सोचा इन्हें अपने साथ हेलीकॉप्टर में बिठा लेते हैं. रास्ते में उनसे बात भी हो जाएगी और सभी अपने घर वापस भी लौट जाएंगे. तीनों किसान के साथ कमलनाथ के मंत्री कुक्षी के लिए रवाना हुए. पूरे रास्ते उनसे बातें होती रही.
हेलीकॉप्टर में किसानों से बातचीत


Share To:

Post A Comment: