DESK : निर्भया गैंगरेप के दरिंदों को फांसी के फंदे पर लटकाने के लिए नया डेथ वारंट जारी हो किया जा चुका है. जिसके अनुसार उन्हें 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी दी जानी है. इसके बाद भी दरिंदे खुद को बचाने के लिए तरह-तरह के हथकंड़े अपना रहे हैं.
इसी बीच तीहाड़ से आई खबर के अनुसार दोषी विनय ने खुद को घायल कर लिया है. विनय ने खुद को चोट पहुंचाने की कोशिश करते हुए खुद का सिर दीवार पर दे मारा, जिसमें उसे हल्की चोटें आई हैं.
इसी बीच तीहाड़ से आई खबर के अनुसार दोषी विनय ने खुद को घायल कर लिया है. विनय ने खुद को चोट पहुंचाने की कोशिश करते हुए खुद का सिर दीवार पर दे मारा, जिसमें उसे हल्की चोटें आई हैं.
वहीं विनय के वकील का कहना है कि नया डेथ वारंट जारी होने के बाद से विनय की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वे अजीब तरह की हरकत कर रहा है. उसने अपनी मां को भी पहचानने से इंकार कर दिया. वहीं जेल अधिकारियों का कहना है कि विनय की हालत ठीक है. वह मानसिक रुप से परेशान नहीं है.
जानकारी के अनुसार फांसी की सजा पाए दोषी कई बार हिंसक बर्ताव पर उतर जाते हैं. ऐसे में अगर दोषी को चोट पहुंचती है तो फांसी को कुछ वक्त के लिए और टाला जा सकता है. तो ऐसे में क्या विनय खुद को बचाने के लिए ऐसी चाल चल रहा है.
by shubhanshu (www.mtvnews.in)
Post A Comment: