BPSSC ASI Stenographer Recruitment 2020: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने बिहार पुलिस में स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की 133 भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए 4 मार्च, 2020 से www.bpssc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च, 2020 है। www.bpssc.bih.nic.in पर इसका विस्तृत नोटफिकेशन जारी कर दिया गया है। ध्यान रहे कि एक अभ्यर्थी द्वारा मात्र एक ही ऑनलाइन आवेदन-पत्र
भरा जा सकता है। किसी अभ्यर्थी द्वारा एक से अधिक आवेदन-पत्र भरे जाने की स्थिति में उनके सभी आवेदन-पत्रों को अस्वीकृत कर दिया जायेगा आवेदन-पत्र भरने के पूर्व अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि वे दिनांक 1 जनवरी, 2020 तक निर्धारित आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आदि सभी पात्रता को पूर्ण करते हैं। 
यहां पढ़ें इस भर्ती से जुड़़ी 10 खास बातें 
1. शैक्षणिक योग्यता 
किसी भी विषय से 12वीं पास और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर ऑपरेशन में डिप्लोमा प्राप्त युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 
1 जनवरी, 2020 तक ये योग्यता हासिल कर ली हो।
2. आयु सीमा 
- 18 से 25 वर्ष। 
- पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष ।
- पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष ।
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष  होनी चाहिए । 

Bihar Police BPSSC ASI Stenographer Online Form 2020 Notification PDF download

आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 से होगी। 
3. वेतनमान -  लेवल-5 29200-92300 रुपये
4. आरक्षण
www bpssc bih nic in
5. चयन 
सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा के बाद स्टेनो और टाइपिंग का स्किल टेस्ट होगा। स्किल टेस्ट महज क्वालिफाइंग होगा। जो इसमें फेल होगा, वह अयोग्य करार दिया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी। 
6.  लिखित एग्जाम पैटर्न
लिखित परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे। दोनों बहुविकल्पीय प्रश्नों पर बेस्ड होंगे। प्रथम प्रश्न-पत्र 100 अंकों का सामान्य हिन्दी के 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा जिसमें न्यूनतम अर्हतांक 30 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। सामान्य हिन्दी पत्र के लिए परीक्षा की अवधि डेढ़ घंटे की रहेगी। सामान्य हिन्दी पत्र का प्राप्तांक मेधा के निर्धारण में नहीं जोड़ा जाएगा।
द्वितीय प्रश्न-पत्र 200 अंकों का सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से सम्बन्धित 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा जिसके लिए परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटा जाएगा।
लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्ति के 6 गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन आरक्षण कोटिवार किया जाएगा। 
7. स्किल टेस्ट का पैटर्न
स्टेनो - हिन्दी स्टेनो की जांच 80 शब्द प्रति मिनट की गति से 5 मिनट तक लेखापन द्वारा की जायेगी । उसे टंकित करने के लिए 20 मिनट का और समय दिया जायेगा । अभ्यर्थियों को टंकण आरम्भ करने
के पूर्व 2 मिनट का अतिरिक्त समय शुद्धि हेतु दिया जायेगा। श्रुतिलेख के टंकण की शुद्धि निर्धारित समय के अंतर्गत करनी होगी । श्रुतिलेख के टंकण में उत्तीर्ण होने के लिए 10 प्रतिशत से अधिक गलतियां नहीं होनी चाहिए
अन्यथा उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा।
(ख) टाइपिंग  अभ्यर्थियों को हिन्दी एवं अंग्रेज़ी में न्यूनतम 30 (तीस) शब्द प्रति मिनट की गति से 300 शब्दों को 10-10 मिनट में कम्प्यूटर पर टंकित करना होगा । इसमें उत्तीर्ण होने के लिए हिन्दी टंकण में 5 प्रतिशत से अधिक और अंग्रेज़ी टंकण में दस प्रतिशत से अधिक गलतियां नहीं होनी चाहिये अन्यथा उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा।
 
निर्धारित 10 मिनट के समय में न्यूनतम 300 शब्दों से कम टंकित करने वाले अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा ।
(ग) कम्प्यूटर ज्ञान की जांच- उम्मीदवार के MS-Office (Word, Excel,
Power Point) व Internet की नॉलेज की जांच की जाएगी। 

8.  नियुक्ति से पहले सभी उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट भी कराया जाएगा। इंटरव्यू नहीं होगा।
9. आवेदन फीस 
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग एवं अनारक्षित (सामान्य) वर्ग के पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 700/- (सात सौ) रूपये तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित
जनजाति एवं सभी वर्गों के ‘‘पुरूष एवं महिला दिव्यांगजन अभ्यर्थियों’’ के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 400/- (चार सौ) रूपये निर्धारित किया गया है 
10. आवेदन प्रक्रिया 
www.bpssc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।
Share To:

Post A Comment: