K5 NEWS

आपको बता दें कि कस्बा पाली जनपद हरदोई में गर्रा नदी के किनारे खरबूजा व तरबूज की फसल करने बालों का नहीं निकल पा रहा लागान व फसल का पैसा मंडी में मंदी के कारण लोकी एक रुपए प्रति कद्दू एक रुपए प्रति किलो खरबूजा ₹5 प्रति किलो तरबूज ₹10 प्रति तरबूज के भाव से मंडी में बिक्री हो रही है फसल का पैसा तो छोड़ो गाड़ी का भाड़ा तक नहीं निकल पा रहा ऐसे में कई किसानों ने अपनी फसलों को नदी में फेंकने को बेबस और मजबूर आपको बता दें की गर्रा नदी के किनारे फसल करने वाले राकेश कश्यप पिता बचान कश्यप कि लगभग 25 बीघा में खरबूजा तरबूज व सब्जी की फसल की है फसल का सही दाम ना मिल पाने के कारण लागान जो की पांच हजार रुपये प्रति बीघा हैं उसका भी पैसा नहीं हो पा रहा है जिसके चलते किसानों में बहुत बड़ी समस्या आ रही है लॉक डाउन के चलते बाजार में भी सब्जी नहीं बिक पा रही है राकेश ने बताया ऐसे में हम अपने प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से कुछ सहायता मिल जाती है तो हमारा व हमारे बच्चों का जीवन यापन चलता रहेगा वहीं दूसरी तरफ फसल करने वाले राजू पुत्र रामनाथ की 10 बीघा निवासी की फसल हैं कस्बा पाली मोहल्ला पटियानीव राजकुमार पुत्र बचान कश्यप की 20 बीघा फसल व रामशंकर पुत्र  चिरौंजी कश्यप की 20 बीघा फसल पूरी तरह बर्बाद हो रही है अब इन किसानों का मात्र एक ही सहारा है। 
रिपोर्ट
विमलेश तिवारी
Share To:

Post A Comment: