राजस्थान सरकार चलाएगी फ्री श्रमिक स्पेशल बसें, CM ने कहा-मजदूरों का पैदल चलना पीड़ादायी ----
K5 NEWS
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि श्रमिकों का पैदल घर जाना लौटना बहुत ही हृदयविदारक है,  इस तरह की घटनाएं हृदय को झकझोर देती हैं ! उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार श्रमिकों को बसों से मुफ्त में उन्हें घर तक छोड़ेगी तथा एसडीआरएफ से इसका खर्च वहन किया जाएगा ! सीएम ने कहा कि जिन राज्यों में ट्रेन लायक श्रमिकों की संख्या नहीं होगी, उन राज्यों के श्रमिकों को बसों से उनके घर छोड़ा जाएगा ! अशोक गहलोत ने दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील करते हुए कहा कि वे राजस्थान के श्रमिकों को बसों से उनके घर पहुंचाएं.
!  उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों के लिए राजस्थान सरकार ने अब श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की तर्ज पर श्रमिक स्पेशल बसें चलाने का फैसला किया है ! दूसरे राज्यों के श्रमिकों को रोडवेज की बसों से उनके घरों तक पहुंचाने का फैसला किया है! बताया कि अपने घर जाने के लिए पैदल जाने को मजबूर श्रमिक अब जल्दी घर पहुंच सकेंगे ! सीएम निवास पर देर शाम को लॉकडाउन 4 को लेकर हुई बैठक में श्रमिक स्पेशल बसें चलाने का फैसला किया गया ! सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि श्रमिकों और उनके परिजनों का अपने घर लौटने के लिए सैकड़ों किलोमीटर धूप में पैदल चलना बेहद तकलीफदेह है! राज्य सरकार इस पीड़ा से उन्हें राहत देने के लिए श्रमिक स्पेशल बसें चलाएगी !
रिपोर्ट --- धीरज माथुर
Share To:

Post A Comment: