महराजगंज, 10 मई/ जिलाधिकारी  डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जनपद के निराश्रित एवं ऐसे व्यक्ति/ परिवार, जिनके पास भरण पोषण हेतु संसाधन नहीं है, को खाद्यान्न किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि उनको भोजन की समस्या ना हो। उन्होंने बताया कि खाद्यान्न किट  तहसीलवार उपलब्ध कराए गए हैं, जहां से जरूरतमंदों तक पहुंचाए जा रहे हैं । प्रत्येक किट में 5-5 किलोग्राम आटा, चावल, आलू, एक-एक किलोग्राम अरहर दाल, चीनी, चना, नमक तथा 200 ग्राम मसाला दिया जा रहा है । इसी के साथ ही जनपद में आने वाले प्रवासियों को भी खाद्यान्न किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिसमें आलू 5 किलो ग्राम, चावल 5 किलो ग्राम, अरहर दाल 1 किलो, रिफाइंड तेल 1 लीटर, नमक 1 किलो, हल्दी 200 ग्राम, धनिया 200 ग्राम, मिर्च 200 ग्राम, आलू 3 किग्रा दिया जा रहा है।
Share To:

Post A Comment: