K5 news
मऊ वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) को लेकर जनपद में आज सुखद परिणाम रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद मऊ के लिए उपलब्ध कराई गई ट्रू-नाथ कोरोना सैंपल टेस्टिंग मशीन के  माध्यम से कराई गई। कोरोना हॉस्पिटल एल-1 में इलाज करा रहे 3 एक्टिव लोगो को नेगेटिव घोषित कर दिया गया। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी निर्देश के तहत उनके अस्पताल में बिताए गए अवधि के 14 दिन पूरे नहीं होने के चलते उन्हें घर के लिए रवाना नहीं किया गया। जिन्हें कल घर भेज दिया जाएगा।
              गौरतलब हो कि जनपद में अब तक कुल 7 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं जिनका इलाज कोविड-19 एल्बम हॉस्पिटल में किया जा रहा है। जनपद को उपलब्ध नई मशीन ट्रू-नाट के माध्यम से आज तीन लोगों को नेगेटिव पाया गया। इस प्रकार अब जनपद में महज 4 लोग ही कोरोना पॉजिटिव रह गए हैं। हालांकि नेगेटिव पाए गए लोगों की अवधि पूरी नहीं होने से अभी घर नहीं भेजा जा सका है।
            नगर क्षेत्र के हठिमदारी मोहल्ला निवासी एक महिला के लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना के बाद स्वास्थ्य टीम व संबंधित अधिकारियों द्वारा उक्त महिला के घर पहुंच कर जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि उक्त महिला लखनऊ में पॉजिटिव पाई गई है अतः अभी उसकी गणना जनपद के पॉजिटिव मरीजों में नहीं होगी।
       अब तक जनपद से 3032 सैंपल भेजे गए जिनमें से 2739 रिपोर्ट प्राप्त हुए। प्राप्त रिपोर्टों में 2680 नेगेटिव व 62 पॉजिटिव पाए गए थे जिन्हें कोविड-19 अस्पतालों में भेजकर इलाज कराया गया। जिन्हें स्वस्थ होने के बाद घरों को भेज दिया गया।
रिपोर्ट
विनय श्रीवास्तव
Share To:

Post A Comment: