K5 news
खबर उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के सरवा गांव ,थाना सरायलखनशी की है । 12 /6/2020 दिन शूक्रवार की है । जब 14 वर्षीय बच्ची अपने छत पर शाम को अपनी कुछ सहेलियों के साथ खेल रही थी ।तभी बगल के विशाल पुत्र गुड्डू झेड झाड़ व अशब्दो का प्रयोग करने लगा जिसकी सूचना लड़की ने अपनी माँ को दी ,जिसके बाद उक्त लड़के के घर लड़की की मॉ अपने पुत्र व अपनी 14 वर्षीय बेटी को लेकर उनके घर समझाने पहूँची
जिसके बाद उक्त लड़के के पिता ने जाती सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए गाली गुरबा देने लगे,
और उक्त लड़के के पिता सहित आधा दर्जन लोगों ने मिलकर लड़की के भाई को बुरी तरह पीटने लगे। जिसके बाद अगल बगल के लोगो ने बीच, बचाव किया । जिसमे पीड़ित के भाई को काफी चोटे आई जिसके बाद वह अपनी बहन के साथ न्याय के लिये थाने पर पहुंचा जहाँ पीड़िता को निराशा ही हाथ लगी । जिसके बाद न्याय के लिये प्रार्थनी बासमती देवी ने अपने 14 वर्षीय पुत्री व पुत्र के साथ , न्याय की गुहार लगाने घटना होने के 3 दिन बाद पुलिस अधीक्षक के यहा पहुंची जिससे कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की।
रिपोर्ट
विनय श्रीवास्तव
Post A Comment: