पाली हरदोई।
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने शनिवार को पाली के सेठ बाबू राम भारतीय इण्टर कालेज में बने कोरेन्टीन सेंटर का निरीक्षण कर कर्मचारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए,इस दौरान सेन्टर की सफाई, व भोजन व्यवस्था देख कर वह संतुष्ट दिखे। निरीक्षण के बाद पाली के सरस्वती विद्या इण्टर कालेज में जिलाधिकारी ने निगरानी समिति की बैठक को कोविड 19 को लेकर संबोधित किया।वहीं नोडल अधिकारी को देर से आने पर उनसे स्पष्टीकरण मागा गया।
निगरानी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए श्री खरे ने कहा कि अभी कोरोना वायरस खत्म नही हुआ है,हम सभी को अभी और सावधानी और सतर्कता की आवश्यकता है।साफ़ सफ़ाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है,कोरोना किसी को भी हो सकता है।यह जाति धर्म देख कर नही होता।श्री खरे ने कहा कि निगरानी समिति की यह जिम्मेदारी है कि आप के क्षेत्र में जो भी व्यक्ति बाहर से आता है उसका पूरा विवरण अपने रजिस्टर पर अंकित करें,वहीं बाहर से आये व्यक्ति को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजें,और 21 दिन तक घर पर ही रहने की सलाह दें,यदि वह व्यक्ति यह सब नही करता है तो इसकी सूचना उपजिलाधिकारी व ईओ पाली को दें।उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोग जो बाहर से आये हैं और उनके पास राशन आदि की व्यवस्था नही है तो उसके राशन की व्यवस्था कराई जाए गी।श्री खरे ने कहा कि बार्ड सभासद व आंगनबाड़ी कार्यकत्री यैसे लोगों को चिन्हित करें जो मजदूर बाहर से आया है और उसके पास राशन कार्ड नही है या उसका यूनिट राशन कार्ड में नही है तो इस दशा में तत्काल सम्बंधित अधिकारी को सूचना देकर उसका राशन कार्ड बनवायें।बैठक में मुख्य रूप से नोडल अधिकारी, उपजिलाधिकारी सवायजपुर, तहसीलदार, स्वास्थ्य विभाग की टीम,समस्त सभासद व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।
रिपोर्ट गोपाल मिश्रा
Post A Comment: