6 जून लखनऊ;- दबीर सिददीकी सचिव थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन उ०प्र० लखनऊ ने लखनऊ में फिल्मसिटी बनाए जाने के फैसले पर उ०प्र० के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का स्वागत एवं हार्दिक अभिनन्दन करते हुए कहा कि, लखनऊ में फिल्मसिटी बनाए जाने की घोषणा के बाद से उ०प्र० के कलाकारों में हर्ष की लहर हैं, और इससे लखनऊ सहित उ०प्र० के कलाकारों को अपने उ०प्र० में ही अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा पहले अभिनय, गायन, वादन लेखन आदि का शौक रखने वाले कलाकारों को मुम्बई जाकर काम तलाशना पड़ता था फिर भी बहुत कम लोग सफल हो पाते थे लेकिन अब लखनऊ में ही फिल्म सिटी स्थापित होने से कलाकारों का उत्साहवर्धन होगाI
दबीर सिददीकी
सचिव
थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन उ०प्र० लखनऊ
दबीर सिददीकी
सचिव
थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन उ०प्र० लखनऊ
Post A Comment: