पाली, हरदोई। पाली कस्बे के मोहल्ला काजी सराय दक्षिणी में दो समुदायों में हुए खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों से बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सहित कुल 23 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच सीओ शाहाबाद को दी गई है।

जानकारी के अनुसार पाली कस्बे के मोहल्ला काजी सराय दक्षिणी में बुधवार दोपहर दो समुदायों में जमीन को लेकर हुए खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों से कुल 23 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर का भी नाम शामिल है। एक पक्ष से गंगादयाल पुत्र नत्थूलाल ने तस्सवर पुत्र मंगल्ले सहित 11 लोगों के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है तो वही दूसरे पक्ष से तसव्वर पुत्र मंगल्ले ने दर्ज कराई एफआईआर में बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर सहित 12 लोगों को नामजद किया गया है। गंगादयाल ने अपनी तहरीर में जातिसूचक गाली देने एवं मारपीट कर घायल करने के आरोप लगाए हैं तो वहीं तसव्वर ने दर्ज कराई एफआईआर में अपनी पुत्री से छेड़छाड़ करने और छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने दोनो तरफ से मामला दर्ज कर लिया है और दोनों तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर में क्षेत्राधिकारी शाहाबाद को जांच सौंपी गई है।
Share To:

Post A Comment: