k5न्यूज़

      राजस्थान में गुरुवार सुबह नौ जिलों में 68 नए संक्रमित मिले हैं। इन नए संक्रमितों को मिलाकर राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 9720 हो गई है। इनमें से 6819 लोग ठीक हो चुके हैं और 6267 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना से यहां अब तक 209 मौतें हो चुकी हैं। बांसवाड़ा जिला पूरी तरह कोरोनामुक्त हो चुका है। संवाददाता धीरज माथुर ने बताया कि गुरुवार सुबह तक भरतपुर में 16, जोधपुर, जयपुर व चूरू में 12-12, कोटा में सात, झुंझुनूं में पांच, बाड़मेर में दो, सवाईमाधोपुर व नागौर में एक-एक नए मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के अनुसार अब तक जयपुर में 2136, जोधपुर में 1638, उदयपुर में 568, पाली में 549, कोटा में 501, नागौर में 476, भरतपुर में 471, डूंगरपुर में 373, अजमेर में 356, झालावाड़ में 302, सीकर में 231, चित्तौड़गढ़ में 180, सिरोही में 179, टोंक में 169, जालोर में 162, भीलवाड़ा में 155, झुंझुनूं में 148, राजसमंद में 145, चूरू में 129, बीकानेर में 108, बाड़मेर में 104, बांसवाड़ा में 85 कोरोना रोगी पंजीकृत हो चुके हैं। 
इसके अलावा अलवर में 82, जैसलमेर में 74, धौलपुर में 65, दौसा में 62, बारां में 45, हनुमानगढ़ में 30, करौली में 19, प्रतापगढ़ में 14, बूंदी में दो संक्रमित पाए जा चुके हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अबतक 2767 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।
रिपोर्ट धीरज माथुर
Share To:

Post A Comment: