ब्रेकिंग न्यूज़
जनपद सीतापुर से जा रहे शादी समारोह में जा रहे थे उसी बीच लखीमपुर जिले में पड़ता थाना मितौली क्षेत्र का मामला सड़क हादसे में 2 की मौत तीन घायल मितौली थाना अध्यक्ष को जानकारी मिली वैसे ही पुलिस प्रशासन मौके पर ही पहुंचे क्षेत्र के पिपरझला पेट्रोल पंप के पास रविवार की देर शाम दो मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को एंबुलेंस से मितौली भेजा गया। जिसमे दो लोगों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया सीतापुर जनपद के रहने वाले सुधीर कुमार पुत्र रामरतन (30) वर्ष अपने साथी संतोष के साथ कस्ता में शादी समारोह में जा रहा था। रास्ते में पिपरझला पेट्रोल पंप के पास उसकी मोटरसाइकिल सामने से आ रही मोटरसाइकिल से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए ग्रमीणों ने सभी घायलों को आनन फानन में एम्बुलेंस से मितौली सीएचसी भेजा। जिसमे सुधीर और उस्मान ने रास्ते मे दम तोड़ दिया। वही उनके साथी संतोष,विकास नीरज की हालत को गंभीर देखते हुये डाक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया। उधर घटना की सूचना मिलते ही हल्का इंचार्ज रामवीर सिंह मौके पर पहुँचे और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर जिला मुख्यालय भेज दिया।
रिपोर्ट
कुलदीप राठौर
Post A Comment: