रोडवेज की सुपर लग्जरी बस आज से अपने नये समय से चलेंगी, चिन्हित मार्गों पर मिलेगी सुविधा ---------------- राजस्थान रोडवेज की डीलक्स आधार की ओर से विभिन्न चिन्हित मार्गों पर सुपर लग्जरी बस आज से शुरू होंगी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि यात्रीयों के बढते भार और लोगों की मांग को देखते हुए राजस्थान रोडवेज के डीलक्स आगार की सुपर लग्जरी बस सेवाएं कई शहरों से शुरू की जा रही हैं! उनहोने बताया कि चिन्हित सभी रूटों पर ऑनलाईन टिकिट राजस्थान रोडवेज की वेबसाईट पर उपलब्ध है! आपको बता दें कि यात्रीगण ऑनलाईन सीट बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैश बैक का लाभ ले सकते हैं! साथ ही यदि आप ऑनलाईन टिकिट नहीं करा पाते हैं तो सम्बन्धित बस स्टेण्ड पर टिकिट काउन्टर से या बस के अन्दर बैठ कर परिचालक से भी टिकिट ले सकते हैं! बताया गया है कि बस में सवारियाें की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोशल डिसटेंस के साथ ही बैठाई जाएगी तथा साथ ही यात्रा के समय मास्क अनिवार्य रूप से तथा साथ में सेनेटाईजर ले जाने की सलाह दी जायेगी!
रोडवेज के एमडी नवीन जैन ने बताया कि सोमवार से पिलानी से जयपुर के लिए सुबह 6:30 बजे, जयपुर से उदयपुर दोपहर 1:00 बजे, उदयपुर से जयपुर 1:00 बजे, जयपुर—अनूपगढ़ सुबह 7:30 बजे, जयपुर—कोटा सुबह 8:15 बजे, कोटा—जयपुर दोपहर 2:30 बजे, जयपुर—गंगानगर सुबह 10:00 बजे, गंगानगर—जयपुर सुबह 9:15 बजे, जयपुर-पिलानी शाम 4:40 बजे, जयपुर—जोधपुर सुबह 8:30 बजे, जोधपुर—उदयपुर शाम 4:00 बजे, उदयपुर—जोधपुर सुबह 6:00 बजे, जोधपुर—जयपुर दोपहर 1:00 बजे, जयपुर—बीकानेर दोपहर 3:30 बजे तथा बीकानेर से जयपुर के लिए सुबह 6:30 बजे सुपर लग्जरी बस संचालित होंगी।
रिपोर्ट -- धीरज माथुर जयपुर
Post A Comment: