मामला थाना एत्माद्दौला रामबाग डिवीजन चौकी के बगल में पाइप लाइन लीकेज हजारों लीटर पानी व्यर्थ इस भीषण गर्मी में आगरा में जगह-जगह पानी की समस्या आ रही हैं पर जल संस्थान के कर्मचारियों के पास नहीं कोई पर्याप्त समाधान इन भयंकर लीकेजो को रोकने के लिए आए दिन ठीक करने के बाद दोबारा से लीकेज हो जाती हैं जुड़ी हुई पाइपलाइन एक और इस भीषण गर्मी में पानी के लिए तरस रही जनता दूसरी और  लाखों लीटर पानी व्यर्थ मैं वहां रहा है ट्रांस यमुना कॉलोनी मैं काफी दिनों से पानी की समस्या चली आ रही है नगला बिहारी में भी काफी दिन से जल संस्थान कब तक इन लीकेज पाइप लाइनों से अपना मुंह छुपाता रहेगा।  पानी के लिए लोग तरस रहे हैं एक तरफ सरकार वादा करती है कि एक बूंद पानी की जिंदगी बचा सकता है पर जल संस्थान आगरा मैं हजारों लीटर पानी व्यर्थ में नालियों में बहा रहा है। 
रिपोर्ट
नरेन्द्र सिंह गुजर्र
Share To:

Post A Comment: