k5 न्यूज़
आज कानपुर देहात में मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में उपायुक्त मनरेगा की अध्यक्षता में विकास खण्डों के तकनीकी सहायको की प्रगति समीक्षा की गई जो कि संतोष जनक नही है।जनपद में तालाब निर्माण के कुल लक्ष्य 244 के सापेक्ष मात्र 164 तालाबो पर कार्य प्रगति पर है, सभी को निर्देशित किया गया कि तालाबो की सूची id सहित 2 दिवस में प्रेषित कर 30 जून तक प्रत्येक दशा में तालाब का कार्य पूर्ण करें। पौध रोपण में व्यतिगत एवं सामुदायिक की id अलग - अलग बनाना सुनिश्चित करे। कार्य की डिमांड कम से कम 14 दिनों की लगाए। पौध रोपण के लक्ष्य के अनुसार id जनरेट कर एक सप्ताह में गडढे खुदवाना सुनिश्चित करे। सभी तकनीकी सहायकों को निर्देशित किया गया अपने कार्यों को दिए समय पर तुरंत पूर्ण करें।
संवाददाता
सैयद फहद अहमद
Post A Comment: