K5 न्यूज़
मौके की सूचना पाकर पहुंचे मीडिया कर्मी देखा कि काफी गरीब का एक घर था जो झोपड़ी पड़ी हुई थी जिस में आग लगने से उस घर में ना तो रहने की जगह रह गई है/ ना खाने को रह गया है/ ऐसे में सवाल ये उठता है कि ग्राम सभाओं में काफी विकास के नाम पर पैसा आता है जो गरीबों तक नहीं पहुंच पाता है और गरीब जहां का वही रह जाता है /और आवास उन लोगों के बनते हैं जिन लोगों के मकान बने हुए हैं और जो झोपड़ी डारे रह रहे हैं वह झोपड़ी में ही रह जाते हैं और ऐसे में सवाल ये उठता है कि गरीबों तक कोई योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाता है / आग लगने सूचना की सूचना प्रधान ने क्षेत्रीय लेखपाल को दी गई और मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल मौके का निरीक्षण किया अब देखना है कि इस गरीब आदमी की कोई सहायता हो पाएगी या ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा/
रिपोर्ट
कुलदीप राठौर
Post A Comment: