अब जब भी उत्तर प्रदेश पर कलम उठाइए गा तो जरा सोच समझकर ही चल आइएगा सच को यहां कभी शक मत बताइएगा नहीं तो बहुत बुरा आशीर्वाद पाएगा
उन्नाव में भू माफियाओं के काले कारनामे दिखाने पर सौरव मणि त्रिपाठी को गोलियों से छलनी कर दिया गया |
वही वाराणसी में पीएम मोदी के गोद लिए गांव की बदहाली उजागर करने पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया झांसी में बीजेपी विधायक के समर्थकों ने पत्रकारों पर केस दर्ज करा दिया अब सवाल यह है क्या उत्तर प्रदेश में सच दिखाना और सच बताना अपराध है क्या लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है !
क्या उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों की माफियाओं से सांठगांठ पर पत्रकारों को फर्जी बताया जा रहा है या जान से हाथ धोना पड़ रहा है जोगी बाबा के उत्तर प्रदेश में तो यही चल रहा है सच दिखाओगे या तो जेल जाओगे या जान से  जाओगे। 
लेख
कुणाल श्रीवास्तव
सम्पादक
Share To:

Post A Comment: