राजस्थान में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर अब इंसानों के साथ जानवरों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है! संवाददाता धीरज माथुर ने बताया कि राजधानी जयपुर में हाथियों की कोरोना जांच के लिए हाथी गांव में चिकित्सा विभाग की ओर से तीन दिवसीय मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया जिसमें जयपुर के हाथी गांव के करीब 103 हाथियों का मेडिकल चेकअप किए गए! इन सैंपल को जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेजा जाएगा! आपको बता दें कि हर साल हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विशेष तौर पर कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं, ताकि हाथियों में कोरोना संक्रमण ना फैल सके! स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉक्टर अरविंद माथुर के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण होने के बाद हाथियों को फिट और अनफिट होने का सर्टिफिकेट दिया जाएगा!
इसके साथ ही हाथी मालिकों को निर्देश दिए कि हाथियों की देखरेख सही तरीके से की जाए तथा हाथियों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जायें! जानकारी के अनुसार 10 से 12 जून तक जयपुर में हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर जून आयोजित किया गया है, जिसमें हाथी गांव के सभी हाथियों का मेडिकल चेकअप किया गया! जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हाथियों के स्वस्थ और अस्वस्थ होने का पता चल पायेगा! रिपोर्ट
धीरज माथुर जयपुर स्पेशल
Post A Comment: