मां शारदा की दुग्ध डेयरी स्टेशन रोड एचडीएफसी बैंक के बगल से के संचालक संजू साहू पिता डोला साहू निवासी चोपड़ा कॉलोनी वार्ड नंबर 14 मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश के निवासी हैं ।
स्टेशन रोड एचडीएफसी बैंक के बगल से
मां शारदा डेयरी दुकान में कल रात करीबन 12:00 से 1:00 के बीच दुकान में चोरी हो गई जिसकी दीवार तोड़कर व ताला तोड़कर 5,000 नगद 5 किलो खोवा 6 किलो पनीर 15 लीटर दूध 6 लीटर घी इलेक्ट्रॉनिक कांटा जिसकी 25 किलो तोलने की क्षमता है । इसके पूर्व दिनांक 25/06/2020 को रात में भी चोरी हुई थी । उसमें तीन कुर्सी कूलर व अन्य सामान चोरी हो गया था।
दुकान में लगातार चोरी होने की घटना हो रही है जिससे संचालक में कई बार पुलिस थाना मैहर में रिपोर्ट की परंतु कार्यवाही नहीं हुई
मुकेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ सतना
Post A Comment: