हरदोई: जिलाधिकारी पुलकित खरे ने ब्लाक सण्डीला के ग्राम तिलोईयां खुर्द में बन रहे सामुदायिक शौचालय एवं गांव में वर्ष 2019-20 के चयनित लाभार्थियों के निर्माणाधीन शौचालयों का निरीक्षण किया। गांव में 80 शौचालयों के सापेक्ष मात्र 23 शौचालयों के मानक विहीन निर्माण होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी सण्डीला सुधीर कुमार को निर्देश दिये कि तत्काल प्रकार से प्रेरक को हटायें और सेक्रेटरी को निलम्बित करते हुए ग्राम प्रधान को मानक विहीन शौचालय निर्माण के सम्बन्ध में कारण बताओं नोटिस जारी करें।
रिपोर्ट
इरशाद अहमद खान
Post A Comment: