प्रयागराज के थाना करछना क्षेत्र में आने वाली चौकी भुंडा के इंचार्ज महोदय संजीव कुमार जी ने योगी सरकार के आ ई जी आर एस प्रणाली 1076 का मजाक बना कर रख दिया है | दरअसल बात ये है कि आवेदक विकास सिंह ने आवेदन किया कि उनके साथ 27/01/2020 को मार पीट और उनकी मात से लूट की गई और करछना थाने में रिपोर्ट दर्ज किया गया जिसमें मु०अ०सं० 50/2020  धारा 506 , 504,323,392 लेकिन घटना को करीब पांच महीने बीत चले हैं अभी तक पुलिस के द्वारा आरोप पत्र दाखिल नहीं किया गया है। तो महोदय जी ने जो आख्या रिपोर्ट लगाया है उससे तो यही साबित होता है कि योगी सरकार को यह प्रणाली करछना क्षेत्र में नहीं लगानी चाहिए| आज दिनांक 11/06/2020 इस मामले कोई कार्यवाही नहीं किया गया है|इस प्रकार के कार्यरत पुलिस कर्मियों पर सवाल उठना जरूरी है|
रिपोर्ट
कुणाल श्रीवास्तव
Share To:

Post A Comment: