K5 न्यूज़
सवायजपुर/हरदोई छेत्र के अंतर्गत सवायजपुर में आर्यावर्त ग्रामीण शाखा व बैंक ऑफ बड़ौदा बनी दलालो का अड्डा। खाता धारकों को दलालों का सहारा लेकर रुपये निकलने के लिए मजबूर होना पड़ता है।खाता धारकों से रुपया निकलवाने के नाम पर बैंक की मिलीभगत से दलालों ने गरीब जनता को परेसान करने में कोई कसर नहीं छोंड़ रहे ।इन पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो रही। सबसे पहले बैंक के कर्मचारियों पर कार्यवाही होनी चाहिये।बताते चलें। सवायजपुर में आर्यावर्त बैंक के बाहर पुलिस भी मौजूद दलालों के काफी बोलवाला है।जब खाताधारक बैंक पैसा निकालने जाता है। वहां पर पहले से मौजूद बैंक ले दलाल अपना का सुरु कर देते हैं बैंक के बाहर ही विदड्रॉल भरकर अंगूठा दस्तखत कराकर सभी लोगों से रुपये वसूलकर सभी पासबुक दलाल अंदर लेकर जाता है। जिनको बैंक मैनेजर द्वारा पास किया जाता है।कैशियर रुपया भी जल्दी से देता है।और जो पासबुक पहले से बैंक में जमा होती हैं उन्हें 2बजे तक लाइन में लगाया जाता है।उसके बाद उन्हें वापस कर दिया जाता है। कि कल आना।इस तरह से खाताधारक बैंक के चक्कर लगाते रहते हैं बाद इन जबूर होकर दलाल को रुपया देकर अपना काम कराना पड़ता है।
रिपोर्ट
इरशाद अहमद खान
Post A Comment: