K5 न्यूज़
सीतापुर
 अन्नपूर्णा सेवा संस्थान परिवार की ओर से जनपद के पुलिस लाइन में आज सीतापुर के कोरौना योद्धाओं के रूप में समस्त पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया। देश हित जितने भी कर्मवीर लगे हुए हैं, उन सभी का ध्यान रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है। औऱ जब भी समय आये, पूरा संस्थान परिवार काँधे से काँधा मिलाकर साथ खड़ा है। यह बात संस्थान अध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने अपने संबोधन में कही। कार्यक्रम में शहर कोतवाल, व कई टुकड़ों में बंटी टीम के संचालक समेत सभी को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया गया। जिसमें ट्राफिक पुलिस, एंटी रोमियो स्क्वायड, रैपिड टीम व अन्य समस्त क्षेत्रों के कोरोना योद्धा शामिल हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी श्री मधुबन सिंह विशिष्ट अतिथि सीओ सिटी श्री योगेंद्र सिंह  कार्यक्रम में 200 पुलिसकर्मियों का सम्मान समारोह संपन्न किया गया। जिसमें जनपद सीतापुर प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह, निरीक्षक अपराध बृजेश कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक श्री आलोक कुमार यादव, आर० आई० पुलिसलाइन चन्द्र प्रकाश मिश्र, चौकी इंचार्ज की श्रेणी में अतुल कुमार वर्मा, अजय सिंह, वीरेंद्र मिश्रा, वेद प्रकाश यादव, दयानंद तिवारी, मानिक राम वर्मा, रमेश चौहान, मनीष सिंह, विकास यादव को सम्मानित किया गया।
यातायात पुलिस में निरीक्षक विनय कुमार सिंह,  राम यतन यादव संग उनकी पूरी टीम का भी सम्मान हुआ। रैपिड एक्शन टीम उपनिरीक्षक उमाकांत सविता सहित उनकी टीम सुघर सिंह यादव, शुभम तिवारी, अनीता, लता, राज किशोर आदि को सम्मानित किया गया एंटी रोमियो स्क्वायड टीम उप निरीक्षक मधु यादव व उनकी टीम से अनीता अग्निहोत्री, अनोखी, रीता, निकेता तोमर, लक्ष्मी, गीता, फरजाना व मनजीत आदि को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि मधुबन सिंह ने संस्थान परिवार  के कार्यों की अद्भुत सराहना कर धन्यवाद दिया उन्होंने सभी को सभी सम्मानित होने वाले साथियों से भी रूबरू होते हुए इस बात पर भी प्रकाश डाला कि सम्मान पाकर वह यहीं रुके नहीं बल्कि निरंतरता बनाए रखें अब और काम करने का अवसर आया है जिस तरह से यह पहचान बनी है उसी तरह से पहचान हो और अच्छा मुकाम देना है सीओ सिटी योगेंद्र सिंह ने भी अपनी शुभकामनाएं भेंट करते हुए सभी सम्मानित जनों को बधाई दी और संस्थान परिवार कोविड-19 के दौरान अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना कर बधाइयां दीं। संस्थान द्वारा सम्मानित करने का मुख्य उद्देश्य यह रहा कि जिन्होंने देश हित के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर के इस लड़ाई में अपनी अहम भूमिका निभाई है कोरोनावायरस में निकल कर के सामने आए हैं और उनके लिए समाज सदैव खड़ा है और सामाजिक तौर पर संस्थान परिवार उन सभी का अभिनंदन करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ अरुण त्रिपाठी, अशोक प्रजापति, पंकज सिंह गौर, अनिल द्विवेदी, विकास सेठजी, शैलेन्द्री तिवारी "शैल", प्रगति बाजपेई, सीमा बाजपेई, अभय श्रीवास्तव, हरीश गौड़, जावेद, नाहिद नाज़, काली प्रसाद मिश्र, प्रकाश, नवीन श्रीवास्तव, यासीन इब्ने उमर आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट
कुलदीप राठौर
Share To:

Post A Comment: