लखनऊ

K5 news
कोरोना वायरस को लेकर सरकार की नई गाइड लाइन के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था के डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने अधिकारियों को जारी किये निर्देश

कोर्ट में जजों से समन्वय स्थापित कर पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था करे सुनिश्चित - डीजीपी

परिसर से लेकर इंट्री पॉइंट पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात हो, खुद एसएसपी और एसपी चेकिंग व्यवस्था परखे

पीएसी, QRT, सादी वर्दी में पुलिस कर्मियो की हो तैनाती, वायरलेस को प्रभावी बनाये

नई गाइड लाइन के तहत विचारधीन मामलों में गवाही, संवेदनशील मामलों की सुनवाई का अनुपालन हो

जज और अधिकारियों व स्टॉफ के वाहन के अलावा बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए

कोर्ट परिसर में शस्त्र ले जाने पर पाबंदी हो, व्यपाक चेकिंग कराई जाए, कोर्ट में संदिग्ध लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए

विवाद से बचने के लिए सभी कोर्ट में अधिकारियों और स्टाफ के पहचान पत्र बनवाये जाए - डीजीपी
रिपोर्ट
कुणाल श्रीवास्तव
Share To:

Post A Comment: