---       
    राजस्थान रोडवेज ने शुक्रवार से एक बार फिर अपना अंतरराज्यीय बस संचालन शुरू कर दिया है! संवाददाता धीरज माथुर ने बताया कि बुधवार को हरियाणा के लिए स्थगित की गई लेकिन गृह विभाग के आदेश के बाद सभी बस सेवाएं शुक्रवार से एक बार फिर से शुरू हो गई हैं! जानकारी के अनुसार देश-प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजस्थान सरकार ने राज्य की सीमाओं पर यातायात नियंत्रण के लिए सख्ती बरतने आदेश जारी किए थे और वाहनों के आवागमन के लिए 'पास' अनिवार्य किया है!
उसी को ध्यान में रखते हुए 1 दिन पहले रोडवेज प्रशासन ने अन्य राज्यों में जाने वाली बसों को रोक दिया था लेकिन अब फिर से
राजस्थान रोडवेज द्वारा हरियाणा क्षेत्र में अन्तर्राज्यीय मार्गों पर आज से बसों का संचालन वापस शुरू कर दिया गया है! बताया गया है कि पूर्व में संचालित मार्ग जयपुर-गुरूग्राम, झुन्झुनू-हिसार के अलावा अलवर-फिरोजपुर, अलवर-दिल्ली, सीकर-गुरूग्राम, झुन्झुनू-गुरूग्राम, कोटपूतली-गुरूग्राम, जयपुर-फरीदाबाद, जयपुर-हिसार मार्गों पर भी बस सेवा शुरू की जा रही है, जिसका अग्रिम आरक्षण ऑनलाइन रोडवेज की वेबसाइट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in पर शुरू कर दिया गया है! साथ ही आपको बता दे कि ऑनलाइन टिकट आरक्षण करवाने पर राजस्थान रोडवेज द्वारा 5 प्रतिशत कैश बैक भी दिया जा रहा है! राजस्थान रोडवेज प्रशासन द्वारा यात्रियों को बस यात्रा में राहत दी जा रही!       रिपोर्ट धीरज माथुर जयपुर स्पेशल
Share To:

Post A Comment: