हरदोई
K5 news
एक ओर योगी सरकार कोरोना माहमारी के चलते गरीव जनता को हर तरह से सुविधाये प्रदान करने की हर संभव कोशिश में लगी हुई है। वही दूसरी ओर
कोटेदारों की मनमानी से गरीव जनता को नहीं मिल रहा राशन, पात्र होते हुए भी कई परिवारों को नहीं मिल पा रहा है राशन। ऐसा ही एक मामला हरदोई के सहुआ पुर गाँव से सामने आया है। जहाँ लोगों का कहना है जब से उनके गाँव में जब से कोटेदार सुआ लाल हुए है तब से उनको राशन नहीं मिल पा रहा है, लोगों का कहना है जब राशन लेने जाते है तब जो लोग राशन वितरण कर रहे होते है वे गाली गलौज कर के भगा देते हैं। वही गाँव की राम सुखी का कहना है अंत्योदय कार्ड पर 100 रूपए में 30 किलो राशन प्रति माह मिलता है। पिछले 2 माह से फ्री में राशन मिल रहा है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर गरीव जनता जाए तो कहाँ जाए।
रिपोर्ट
विमलेश तिवारी
                              K5 news
एक ओर योगी सरकार कोरोना माहमारी के चलते गरीव जनता को हर तरह से सुविधाये प्रदान करने की हर संभव कोशिश में लगी हुई है। वही दूसरी ओर
कोटेदारों की मनमानी से गरीव जनता को नहीं मिल रहा राशन, पात्र होते हुए भी कई परिवारों को नहीं मिल पा रहा है राशन। ऐसा ही एक मामला हरदोई के सहुआ पुर गाँव से सामने आया है। जहाँ लोगों का कहना है जब से उनके गाँव में जब से कोटेदार सुआ लाल हुए है तब से उनको राशन नहीं मिल पा रहा है, लोगों का कहना है जब राशन लेने जाते है तब जो लोग राशन वितरण कर रहे होते है वे गाली गलौज कर के भगा देते हैं। वही गाँव की राम सुखी का कहना है अंत्योदय कार्ड पर 100 रूपए में 30 किलो राशन प्रति माह मिलता है। पिछले 2 माह से फ्री में राशन मिल रहा है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर गरीव जनता जाए तो कहाँ जाए।
रिपोर्ट
विमलेश तिवारी



Post A Comment: