बलिया ब्रेकिंग-
फ़ाइल फ़ोटो(मणि मंजरी राय) |
उत्तर प्रदेश के ख़बर बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में मनियार नगर पंचायत कि नवागत अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय सोमवार की देर रात पंखे के हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ।मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी श्री हरि प्रताप शाही SP बलिया देवेन्द्र नाथ । वही पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि अधिशासी अधिकारी गाजीपुर जिले के थाना भावर कोल की रहने वाली है। इन्होंने 2 साल पूर्व मनियर नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था अधिशासी अधिकारी ने फांसी क्यों लगाई। इसकी वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वही सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार , सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह , कोतवाल विपिन सिंह समेत उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। समाचार लिखे जाने तक मौत के कारण का पता नहीं चल सका था।
हालांकि वहीं अधिशासी अधिकारी के शव के पास है एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने उल्लेख किया है कि मैं दिल्ली मुंबई से बचकर बलिया में चली आई, लेकिन यहां मुझे रणनीति के तहत फसाया गया है। जिससे मैं काफी दुखी हूं। लिहाजा मेरे पास आत्महत्या करने के लिए शिवाय कोई विकल्प नही है। हो सके तो मुझे माफ कर दीजियेगा।अधिशासी अधिकारी को किसने जानबूझकर फंसाया। इसमें कौन-कौन लोग हैं। यह जांच का विषय है। अगर सही से जांच हुई तो इसमें कई लोगों पर गाज गिर सकती है।
पुलिस सुसाइड नोट व कॉल डिटेल के साथ ही हर एंगल पर जांच कर रही है।
रिपोर्ट
कुणाल श्रीवास्तव
Post A Comment: