ब्रेकिंग लखनऊ

लखनऊ में बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे बदमाश--

ग्रामीण इलाकों में भी बढ़ रही लूटपाट की घटनाएं--

सक्रिय हुए लूटपाट करने वाले शातिर बदमाश--

पहले मोहनलालगंज अब निगोहां में छीना गया मोबाइल--

बीती 1 जुलाई को मोहनलालगंज के महेश खेड़ा गांव के पास छात्रा से छीना गया था मोबाइल--

बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया था घटना को अंजाम--

अबतक बदमाशों का सुराग नही लगा पाई पुलिस--

बेखौफ बदमाशों ने दिया निगोहां में भी घटना को अंजाम--

मोबाइल पर बात कर रहे युवक से छीना मोबाइल--

युवक पर चाकुओं से पांच बार किया गया प्रहार--

बाइक सवार तीन हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम--

घायल युवक को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती--

35 वर्षीय घायल इकबाल निगोहां गांव का ही रहना वाला है।

लगभग 20 दिनों पहले मुंबई से अपने गांव वापस आया है घायल युवक--

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुटी--

लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र का मामला--
रिपोर्ट
शैलेंद्र शुक्ला
Share To:

Post A Comment: