तो ज़िन्दगी से एक चीज़ समझ में आती है जो हमारे पास टाईम है वो लिमिटेड है ओर इसलिए वो बहुत कीमती है. ओर हमारा काम ही हमको यूनिक बनाता है सब लोग दिन भर कुछ कुछ कॉमन करते रहते होगे खाना पीना सीना ये हम सभी करते है
पर हम सबके काम अलग अलग है हमारा काम ही हमको डीफाइन करता है
कोई सॉफ्टवेयर इंजीनियर तो कोई स्कूल मै पढ़ाने का काम करता है तो कोई बिज़नस मेंन हम सब किसी ना किसी काम मै लगे है
पर कुछ लोग तो मेहनत ही नहीं करते है बिना मेहनत के कोई कुछ नहीं कर सकता
जैसे कि एक तालाब में पानी गन्दा हो जाता है, क्यूकी वह बेहता नहीं, क्यूकी इसलिए इसका पानी जहा का तहा ही बना रहता है जबकि नदी का पानी साफ रहता है ओर ना जाने कहा से चलकर कहा पहुँचता है क्योंकि वह बेहता है, उसके वहाब में ही शुद्धता है बहाव में ही जीवन है ओर बहाव में ही कल कल का संगीत है मतलब अगर आप प्रयास करोगे तभी भड़ पाओगे आगे यदि गति है जीवन है गति नहीं है तो वह जड़ है बिना प्रयास के कुछ नहीं होता
ओर हर इंसान के पास एक शक्ति होती है हर इंसान दुनिया में एक असीमित शक्तियों के साथ दुनिया में आया है सबकी शक्तियां अलग अलग है कुछ को साफ है जो दिख जाती है तो कुछ कि hidden होती है कई बार हम खुद ही अपनी शक्तियों के बारे में नहीं जानते है ओर दुखद की बात ये है कुछ लोग बिना जाने ही अपनी शक्तियों को इस दुनिया से चले जाते है
एक छोटी सी कहानी एक आदमी एक बहुत बड़े मास्टर के पेंटर के पास पहुंचा ओर उन्हे अपनी कुछ पेंटिंग दिखायी मास्टर ने उन्हे देखा ओर कहा कि इनमे बहुत कमियां है ओर जाओ तुम ओर मेहनत करके लाओ फिर उसे आदमी ने कुछ पुरानी पेंटिंग निकाली ओर दिखायी इस बार मास्टर खुश हो गए ओर कहा में चाहता हू तुम इन पेंटिंग को जिसने बनायी उस कलाकार को लेके आओ मेरे पास अगर थोड़ा सा समझाया तो वह एक महान पेंटर बनेगा आदमी बोला मास्टर मे ही हू वो मैंने ही कुछ साल पहले पेंटिंग बनायी थी
सोचिए अगर मरने के बाद भगवान् तुम से बोले कि तुम्हारे अंदर वर्ल्ड बेस्ट singer बनने की ability थी या तुम बहुत कुछ कर सकते थे बहुत लोगो की ज़िन्दगी बदल सकते थे क्या तुमने कभी प्रयास नहीं किया तो कैसा लगेगा
ज़िन्दगी चली जाएगी समय कभी नहीं रुकेगा पर हम समय को पकड़ना होगा हमे ओर अपनी जिंदगी को बस ऐसे ही नहीं बिताने आए है, सब लोगो को तरह बस exit करने नहीं आए है हमारे ज़िन्दगी का एक अर्थ है एक मक़सद है अगर हम नहीं जानते उसको हमे जानना होगा हम नहीं जानते जन्म से पहले हम क्या थे ओर बाद मे हम क्या होगे हमारी लाइफ को हमे बेस्ट लाइफ बनानी है
हमने सपने देखे है ओर उनको ज़रूरी पूरा करना है
जो भी मुसीबत आएगी उससे हम लड़ सकते है या सोसाइटी का opposite होना या failure का डर या लोग क्या बोलते है उसका डर ये सब हमको नहीं रोक सकते हम आगे जाएगे कोई गिरेगे फिर उठेगे क्यूकी हम जानते है हमे जो करना है उसको हम करके रहेगे ओर खुल के जियेंगे क्यूकी ज़िन्दगी ना मिलेगी दुबारा जो पल है जियो खुल के क्यूकी इसका ही नाम ज़िन्दगी है
Post A Comment: