लखनऊ । मोहनलालगंज शुक्रवार मोहनलालगंज के सिसेंडी में आयोजित किसान मेले में कृषि विभाग के जानकारों ने रसायनिक खादों और कीटनाशकों से होने वाले नुकसानों की जानकारी दी साथ ही किसानों की मिट्टी का परीक्षण किया गया।

प्रधानमंत्री की अपील पर आर्गनिक खेती को बढ़ावा देने के लिये शुक्रवार को सिसेंडी कस्बे में किसान सेवा केंद्र व मिट्टी परीक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया।इस दौरान लगे किसान मेले में करीब दो सौ गांव के किसानों ने आकर भाग लिया और करीब 125 किसानों ने अपने खेतों की मिट्टी का परीक्षण कराया।वही कृषि विभाग के रविकांत गुप्ता, डॉक्टर अखिलेश, अमित जौहोरी, सुधा मिश्रा, ने अपने सम्बोधन में किसानों को बताया रसायनिक खाद से हमारे उपजाऊ खेतो की मिट्टी खराब होने के साथ खाने वाले राशन से तरह-तरह की शारिरिक बीमारी पैदा हो रही यदि इससे बचना है तो आर्गेनिक का प्रयोग कर अपने खेतों की उपजाऊ बढ़ाये।इस दौरान ये भी बताया कि बगैर यूरिया डीएपी और कीटनाशक का इस्तेमाल किये हुए जैविक यानि शुद्ध खेती के तरीकों से खेती में आने वाली लागत कम करके पैदावार कैसे बढ़ाई जाए साथ ही पशुओ में होने वाली बीमारी व बाझपन से निजात के लिये ऑर्गेनिक की जानकारी दी इस मौके पर कार्यक्रम के सयोंजक राजीव जायसवाल, योगेंद्र तिवारी,सुनील गुप्ता, संजय सिंह, दिलीप मिश्रा मौजूद रहे।


रिपोर्ट  शैलेंद्र शुक्ला

Share To:

Post A Comment: