संवाददाता शैलेंद्र शुक्ला
निगोहां , लखनऊ । निगोहां क्षेत्र के भटपुरा चौराहे पर रविवार की तड़के सुबह पुलिस ने निगोहां पुलिस ने स्कार्पियो गाड़ी में 15 कुंतल प्रतिबंधित पशुओं का मांस व 32 कटे हुए पैर बरामद किया। हालांकि गाड़ी छोड़ कर पशु तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक रात में एसआई अरूण कुमार मिश्र व शिवाकांत मिश्रा , अरविंद कुमार , रनवीर सिंह टीम के साथ रात्रि गश्त कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर भटपुरा चौराहे के पास उन्हें एक स्कार्पियो आती हुई दिखाई दी। गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने गाड़ी भगा ले जाने की कोशिश की। कुछ दूरी पर गाड़ी में सवार तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 15 कुंतल प्रतिबंधित पशु मांस के साथ काली पन्नी में लपेटे 32 पशुओं के पैर बरामद हुए । पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई महिंद्रा स्कार्पियो में आगे के नंबर प्लेट पर यूपी 32 एफ जेड 3059 और पीछे की नंबर प्लेट पर यूपी 32 ए एक्स 0369 है। जिसमें 15 कुंतल प्रतिबंधित मांस के साथ पशु के 32 पैर बरामद किए गए , पुलिस गाड़ी के मालिक का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है। तस्कर संभवत: पशुओं की तस्करी करके बाहर ले जा रहे थे। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतिबंधित मांस के साथ वाहन को कब्जे में लेकर पशु क्रूरता अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और चालक सहित वाहन स्वामी मालिक का नंबर प्लेटों के आधार पर पता लगाया जा रहा है। वहीं चिकित्सकों द्वारा मांस की जांच की जा रही है ।
Post A Comment: