शैलेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
मोहनलालगंज।बिजली चोरों के खिलाफ लेसा टीम ने शुक्रवार तड़के चेकिंग अभियान चलाया है। टीम ने मस्तीपुर, टिकरा, नगराम इलाके में, करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों को बिजली चोरी करते हुए रँगे हाथ पकड़े गए है। टीम ने पकड़े गए उपभोक्ताओं पर लाखो का जुर्माना लगाया। छापेमारी टीम में एसडीओ संजय त्रिवेदी,विशाल त्रिपाठी जेई आशुतोष, राजेश कुमार, सचिन आदि शमिल रहे।
एसडीओ संजय त्रिवेदी,विशाल त्रिपाठी ने बताया कि बिजली चोरी पकड़ो अभियान के तहत शुक्रवार सुबह 4 बजे से अभियान को चलाया गया है। जिसमे निगोहा नगराम इलाके में 14 ऐसे लोग पकड़े गए जो बिजली कनेक्शन होने बाउजूद पोल से अलग केबिल लगाकर चोरियां करते हुए पकड़े गए जिसमे मस्तीपुर में दो लोगो के यहां चोरी की बिजली से एसी भी जुड़े पाए गए। जेई आशुतोष ने बताया जुर्माना न भरने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है।
Post A Comment: