रामप्रकाश राठौर ब्यूरो प्रमुख हरदोई
  जिला उद्यान अधिकारी ने बताया है कि राजकीय उद्यान नारीखेड़ा, दौलतपुर, रैंगाई एवं गड़ुआबाग की आम की फसल बहार की सार्वजनिक नीलामी 23 फरवरी को कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी हरदोई परिसर में 12.30 बजे निर्धारित शर्तों के अधीन की जायेगी। इच्छुक बोलीदाता उद्यान हेतु निर्धारित अर्नेस्ट मनी की धनराशि जमा कर बोली लगा सकते हैं। उद्यानों की संभावित फसल का अवलोकन उद्यान पर जाकर कर सकते हैं। नीलामी की शर्तें एवं अर्नेस्ट मनी की सूचना कार्यालय नोटिस बोर्ड पर चस्पा है जिसे किसी भी कार्य दिवस में देखा जा सकता है।


Share To:

Post A Comment: