हरदोई-साण्डी पक्षी महोत्सव के आज दूसरे दिन मा0 सांसद अंशुल वर्मा ने पक्षी बिहार पहुंच कर वार्ड वाक दिया तथा पक्षियों के सम्बन्ध में जानकारी ली उन्होने कहा कि जिलाधिकारी की यह सराहनीय पहल है और इस को बनाये रखना प्रशासन के साथ-साथ उद्यमी, व्यापारी, बुद्वजीवियों, गणमान्य व्यक्तियों आदि की भी जिम्मेदारी है  


                इस अवसर पर डीएफओ राकेश चन्द्रा ने मा0 सांसद को पक्षी बिहार को विकसित करने की जानकारी दी तथा वनरेंज अधिकारी अबु अरशद खान ने पक्षियों के प्रजातियों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी मा0 सांसद को दी जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र ने मा0 सांसद को साण्डी पक्षी बिहार के संबंध में प्रकाशित पुस्तक एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया साण्डी पक्षी महोत्सव के दूसरे दिन भारी संख्या में लोगों ने बच्चों सहित भाग लिया इस अवसर पर सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा0 संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे
Share To:

Post A Comment: