इरशाद खान की कलम
हरदोई,-खाद्य सुरक्षा अधिकारी शाहाबाद हरदोई अनुराधा कुशवाहा व इनके निजी ड्राइवर विककी दोनों मिलकर दुकानदारों से नमूना भरने के नाम पर की जा रही लूट की शिकायत दिनांक -16-09-2017 को जिलाधिकारी हरदोई व विभागीय उच्च अधिकारियों से की गई थी जिलाधिकारी ने जांच आदेश करके विभाग को भेज दिया था मुख्य खाद्य निरीक्षक हरदोई ने मोटी रकम लेकर शिकायत दबा दी है लेकिन लखनऊ से अनुराधा कुशवाहा की जांच करने असिस्टेन्ट कमिशनर खाद्य शशि पांडेय डेढ़ माह पूर्व शाहाबाद आईं थीं।और जांच में उनको भी 4- 5 शिकायतें मिली थीं इस बात की पुष्टि स्वयं असिस्टेन्ट कमिशनर ने मोबाइल पर बताई थी।
परंतु शिकायती पत्र पर कार्यवाही न करना असिस्टेन्ट कमिशनर शशी पांडेय खाद्य को संदेह के घेरे में खड़ा करता है।देखना है कि अनुराधा कुशवाहा खाद्य सुरक्षा अधिकारी शाहाबाद व असिस्टेन्ट कमिशनर खाद्य पर प्रशासन व शासन द्वारा कोई कार्रवाई की जाती है या दुकानदार लुटते रहेंगे?
आगे भी पढ़ते रहें -
Post A Comment: