K5 News लखनऊ -आलमबाग श्रंगार नगर में स्थित लखनऊ मेयर ने अपने आवास पर गुरूवार शाम 4ः00 बजे पत्रकारों से रूबरू होते हुये जानकारी देते हुये बताया कि निगम को नगर वासियों के लिये सुगम व सरल बनाने के लिये वह कार्य कर रही है ।जल निकासी से शुद्व पेयजल की व्यवस्था देने निगम की प्राथमिकता में है ।इस दौरान मेयर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि वह नगर निगम की गलतीयों के कारण नगर में रह रहे लोगो के हाउस टैक्स मे लगाये गये ब्याजों को माफ कर उसे जमा कराने के लिये मार्च माह के प्रथम सप्ताह में जोन स्तर व वार्ड स्तरों पर विशेष शिविर कैम्प लगाने की व्यवस्था कर रही है ।इस कैम्प में ऐसे परेशान लोगो का कर में ब्याज माफ कर उसे निरन्तर सुचारू करेंगी। नगर निगम को सरकार द्वारा मिलने वाली फण्डों में कटौती को लेकर बताया कि उन्होने मुख्यमंत्री से मांग की है कि सरकार द्वारा की जा रही कटौती को न किया जाये । मेयर ने जानकारी देते हुये बताया कि आज ही अस्वस्थ होने के कारण उन्होने अपने आवास पर ही सभी जोनल अधिकारीयों की बैठक बुलायी थी जिसमें मुख्य रूप से हाउस टैक्स ,सफाई,पार्क व्यवस्था, अतिक्रमण,अवैध डेयरियों व आवारा पशुओं की समस्याओं व नगर निगम की सम्पत्तियों को लेकर समिक्षा किया और सभी जोनल अधिकारीयो को यह सारी समस्यायें एक माह में खत्म करने की चेतावनी दिया गया है। मेयर ने नगर निगम अधिकारीयों पर सख्त रूप अख्तियार करते हये निर्देश जारी किया है कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी हिला हवाली करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। 
Share To:

Post A Comment: