अधीक्षण अभियन्ता पर लगाया द्वेष का आरोप ।
बिना जांच के जेई पर आरोप लगा किया स्थानान्तरण।
कानपुर रोड कृष्णा नगर के इन्द्रलोक में स्थित डिविजन लेसा में अधीक्षण अभियन्ता पर द्वेष पुर्ण रवैया अपना कर उत्तरेठिया उपकेन्द्र पर कार्यरत जेई जे.क.े शर्मा का स्थानान्तरण कर उनके कमरे को सील करने से नाराज जूनियर इंजीनियर्सो ने एकत्र होकर शुक्रवार दोपहर इन्द्रलोक कार्यालय पर रा.वि.प.जू.इं.के बैनर तले हंगामा करते हुये जमकर नारेबाजी की और घण्टो स्थानान्तरण को वापस लेने की मांग को लेकर धरनारत रहे ।संगठन के अध्यक्ष अनिल बर्मा ने जानकारी देते हुये कहाकि अचानक से उत्तरेठिया उपकेन्द्र पर तैनात जेई पर मनमानी वसुली का आरोप लगा उन्हें बिना कोई जांच के स्थानान्तरण करने का आदेश जारी कर दिया गया यहां तक की अधीक्षण अभियन्ता के निर्देश पर उनके कमरे को सील कर दिया गया है जो कि द्वेषपुर्ण रवैया है। इस तरह हम लोगो का काम करना मुश्किल हो जायेगा ।अध्यक्ष ने कहाकि अगर इस आदेश को वापस नही लिया गया तों उनका प्रदर्शन और विकराल रूप लेगा।


अधीक्षण अभियंता रवि श्रीवास्तव ने मामले की जानकारी देते हुये बताया कि उन्हें समाचार पत्रों से क्षेत्र में मीटर का दुरूपयोग और अवैध वसुली का मामला संज्ञान में लिया और प्राइमरी जांच के लिये स्थानान्तरण कमरो में रखे मीटर का मिलान कर उसे सील किया गया है। जांच की रिर्पोट आने के बाद ही कोई कार्यवाही की जायेगी।  
Share To:

Post A Comment: