साण्डी पक्षी बिहार की जानकारी प्रदेश,देश पूरे विश्व में होनी चाहिएः-जिलाधिकारी
 हरदोई। 03 से 05 फरवरी तक चलने वाले साण्डी पक्षी महोत्सव का शुभारम्भ मा0 विधायक रजनी तिवारी, आशीष सिंह आशू, जिलाध्यक्ष बीजेपी श्रीकृष्ण शास्त्री जिलाधिकारी पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया इस अवसर पर मा0 अतिथि गणों द्वारा शान्ति के दूत कबूतर उड़ाये गये तथा पक्षियों की जानकारी सम्बन्धी पुस्तक का विमोचन किया गया  
                साण्डी पक्षी महोत्सव शुभारम्भ अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि साण्डी पक्षी बिहार कुदरत की एक अनमोल देन जनपद की धरोहर है और इसे बनाये रखना जनपद के गणमान्य व्यक्तियों, बुद्वजीवियों एवं आम जनता की जिम्मेदारी है उन्होने कहा कि सभी के प्रयास से साण्डी पक्षी बिहार की जानकारी प्रदेश, देश सहित पूरे विश्व में होनी चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग आकर पक्षियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सके उन्होने कहा कि इस तीन दिन चलने वाले महोत्सव में सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। जिलाधिकारी ने लोगो से अपील की कि साण्डी पक्षी महोत्सव का आयोजन प्रति वर्ष करायें ताकि लोगों में जागरूकता बनी रहे
                कार्यक्रम में मा0 विधायकों ने जिला प्रशासन की प्रशंसा की तथा लोगों से अपील की कि साण्डी पक्षी बिहार की गरिमा बनाये रखें और महोत्सव हो सफल बनाने में सभी सहयोग करे तथा सपरिवार भागीदारी भी सुनिश्चित करें इस अवसर पर मा0विधायकों,जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया महोत्सव में लगभग 15 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रातः वर्ड वाक किया तथा चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगित एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया महोत्सव में विभिन्न दुकानदारों द्वारा खान-पान आदि के स्टाल लगाये गये  
                महोत्व में पक्षियों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए डी0एफ00 राकेश चन्द्रा ने बताया कि साण्डी पक्षी बिहार में लगभग 35 सौ प्रजाति के विदेशी पक्षी आते है और इन्हें देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते है और साण्डी पक्षी बिहार काफी बड़े क्षे़त्र में फेला है तथा पक्षियों की रखवाली एवं पक्षी बिहार की देख-रेख के लिए वन विभाग के कर्मचारी रहते है  

                इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक लुप्त प्राय परियोजना लखनउ् 0पी0शुक्ला,अपर जिलाधिकारी डा0 विपिन कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट वन्दिता श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी आशीष सिंह, सर्वेश गुप्ता, अशोक कुमार, अति0मजिस्ट्रेट अशोक प्रताप सिंह, सहायक निदेशक कुमकुम शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, वनरेंज अधिकारी अबु अरशद खान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं पत्रकार बन्धु आदि मौजूद रहे
Share To:

Post A Comment: