हरदोई : घर-घर बिजली पहुंचाने का दावा करने वाली योगी सरकार के अफसर ही बिजली विभाग के बड़े बकाएदारों की सूची में शामिल हैं, जिसमें सीनियर ट्रेजरी आफीसर, डीएम व सीडीओ के कार्यालयों के अलावा सीएमओ सहित 82 अफसरों के नाम शामिल है। इसके अलावा टावर, होटल संचालकों सहित 138 सरकारी और गैर सरकारी उपभोक्ताओं पर लगभग पांच करोड़ का बकाया है।
पावर कार्पोरेशन ने मार्च में वसूली को लेकर बिजली विभाग के अफसरों को लक्ष्य निर्धारित किया है। साथ ही बड़े बकाएदारों की सूची तैयार करने और बकाया वसूली अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। बिजली विभाग ने एक लाख से अधिक के सरकारी और गैर सरकारी उपभोक्ताओं की बकाया सूची तैयार की है। बिजली विभाग की तैयार सूची के अनुसार सीनियर ट्रेजरी आफीसर पर 32,94,089, जिलाधिकारी कार्यालय पर 30,67,142, जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट कंपाउंड पर 3,25,595, एडीएम कार्यालय पर 6,61,520, सीडीओ कार्यालय पर 6,81,145, मुख्य चिकित्साधिकारी पर 8,40,096, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पर 5,43,857, जिला पंचायत राज अधिकारी के आवास पर 4,45,751, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हरदोई पर 11,22,293, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग पर 9,37,627, अधिशासी अभियंता कैनाल 2,64,186, रजिस्ट्रार कार्यालय पर 8,11,388 बकाया है। इसके साथ ही 82 अफसरों समेत 138 गैर सरकारी लोगों के बकाएदारों की सूची में नाम शामिल है। इन लोगों पर विभाग का लगभग पांच करोड़ रुपया बकाया है। अधीक्षण अभियंता विपिन जैन ने बताया कि बकाया वसूली को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, बड़े बकाएदारों के बकाया जमा न करने पर उनके घरों की बिजली काटी जाएगी।
Post A Comment: