कुंडा : होली पर जिले में खपाने के लिए लाई गई चंडीगढ़ में बनी 875 पेटी अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद की है। मौके से एक पिस्टल के साथ पांच आरोपित भी हाथ लगे हैं। सरगना समेत आठ के खिलाफ नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मुखबिर से अवैध शराब लाए जाने की सूचना पर नवाबगंज कोतवाल अनिरुद्ध ¨सह व स्वाट टीम प्रभारी अशोक ¨सह, एसआइ दीनदयाल ¨सह ने मंगलवार देर रात सोनामऊ गांव के पास गंगा के किनारे मंदिर के पास छापा मारा। वहां 10 चक्का ट्रक मिला, जिसमें शराब लोड थी। कुछ ठेकेदार छोटी गाड़ियों में इसे लोड करवा रहे थे। पुलिस को देखकर सभी भागने लगे, लेकिन दौड़ाकर पांच लोगों को पकड़ लिया गया। मौके पर एक ट्रक, तीन पिकअप, 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल व मोबाइल मिला। पुलिस बरामद शराब व आरोपितों को लेकर नवाबगंज थाने पहुंची। छानबीन शुरू कर दी गई। बुधवार सुबह आबकारी अधिकारी बच्चा लाल भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 26 लाख रुपये है। यह चंडीगढ़ की बनी है, जिसका रैपर हटाकर इसे देसी के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में बेचा जाता है।
Post A Comment: